हनुमान जयंती 19 अप्रेल को विशेष योग (hanuman jayanti)

हनुमान जयंती 19 अप्रेल को विशेष लाभ
शुक्रवार 19 अप्रेल चैत्र मास शुक्लपक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस दिन दो  योग बन रहे है पहला गजकेसरी योग और चित्र नक्षत्र  में मनाई जाएगी हनुमान जयंती ' यह दिन हनुमान जी की पूजा का सबसे बड़ा दिन माना जाता है। इस दिन मंत्रो को सिद्ध किया जाता है, और हनुमान जी की आराधना करने से विशेष फल प्राप्त होता है । भगवान हनुमान को भक्ति, जादुई शक्तियों और ऊर्जा का प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। यही नही लोग हनुमान चालीसा व बजरंग बाण पड़ते है जिससे बुरी आत्माओं पर विजय पाने और मन को शांति प्रदान करने की क्षमता बढ़ती है।

हनुमान जयंती पर क्या करें 
     यदि आपके जीवन मे काफी परेशानिया है जिससे आपको निजात नही मिल रही तो आप हनुमान जयंती के दिन सुबह स्नान से निर्वत होकर हनुमान जी को सिंदूरी चोला चढ़ाए, हनुमान जी पर गुलाब की माला व लाल पुष्प अर्पित करे, क्योकि लाल रंग हनुमान जी को अति प्रिय है। और हनुमान चालीसा का पाठ करे, ध्यान रहे कि हनुमान चालीसा पड़ते समय मुह हमेशा पूर्व दिशा की और होना चाहिए। जिससे आपको आपकी सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
हिन्दू धर्म
हिन्दू धर्म के लोग भगवान हनुमान को भगवन शिव का रुद्रावतार मानते है |  भगवन हनुमान ब्रह्मचारि व् श्री राम के प्रिय भक्त माने जाते है | इनके कई नाम है जैसे बजरंगबली, पवनसुत, पवन कुमार, महावीर, मारुती आंजनेय,संकट मोचन, इत्यादि

ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा

Comments

Popular posts from this blog

मंगल ग्रह का नीच राशि मे प्रवेश, शत्रु ग्रह बुध के साथ बनेगी युति

guru transit in Dhanu rashi, 5 नवंबर को गुरु अपनी ही राशि धनु राशि मे गोचर करेंगे

Guru purnima 16 july 2019 ko, 16 जुलाई को शाम 4:30 बजे तक होगी गुरुपूर्णिमा पूजा