nav varsh 2024 par banega maha lakshmi yog

*महा लक्ष्मी योग राजयोग में होगी साल 2024 की शुरुआत,नववर्ष में बनेगा गज केसरी योग*
नए साल 2024 की शुरुआत होने वाली है। 01 जनवरी को पंचमी तिथि दिन सोमवार रहेगा इस दिन आयुष्मान योग बनेगा। 
ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि नववर्ष का सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। क्योंकि नया साल हम सभी के लिए नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आता है। ये साल सभी के लिए बहुत खास होता है। कुछ लोग इस दौरान घर में पूजा पाठ का आयोजन भी कराते है ताकी पूरे साल परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहें। वहीं कुछ लोग जीवन में कुछ नया करने का प्रण भी लेते है। आमतौर पर लोग अपने अधूरे काम को नए वर्ष पर पूरा करने की योजना बनाते है।
इस बार साल के शुरू होने से पहले बहुत ही शुभ और शानदार योगों का निर्माण हो रहा है। साल 2024 की शुरुआत शुभ योग में होने से कई राशि के जातकों के लिए नया साल शुभ और शानदार रहने वाला है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक सभी ग्रहों में सबसे शुभ ग्रह माने जाने वाले देवगुरु बृहस्पति 31 दिसंबर 2023 को उल्टी चाल से बाहर निकलते हुए सीधी चाल चलने लगेंगे। यानी नए साल 2024 से गुरु वक्री से मार्गी हो जाएंगे। 
*नववर्ष में आदित्य मंगल योग भी रहेगा*
दिसंबर माह में सूर्य और मंगल की युति धनु राशि में होने जा रही है। सूर्य-मंगल की युति से आदित्य मंगल योग का निर्माण होगा। आदित्य मंगल योग से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने के संकेत दिखाई रहे हैं। इसके अलावा साल 2024 के शुरू होने से पहले आदित्य मंगल योग बहुत ही शुभ साबित होने वाला है। 
*28 दिसंबर से ही बन जायेगा लक्ष्मी नारायण योग*
ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी नारायण योग को काफी शुभ योगों में से माना जाता है। लक्ष्मी नारायण योग बनने से हर एक राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव जरूर पड़ेगा। 25 दिसंबर को शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे और बुध ग्रह 28 दिसंबर को वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में बुध और शुक्र की युति वृश्चिक राशि में हो रही है, जिससे लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है। लक्ष्मी नारायण योग बनने से नए साल 2024 में कुछ राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती हैं। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मंगल ग्रह का नीच राशि मे प्रवेश, शत्रु ग्रह बुध के साथ बनेगी युति

guru transit in Dhanu rashi, 5 नवंबर को गुरु अपनी ही राशि धनु राशि मे गोचर करेंगे

Guru purnima 16 july 2019 ko, 16 जुलाई को शाम 4:30 बजे तक होगी गुरुपूर्णिमा पूजा