sawan ka dusra somwar 2 August 2021महाकालेश्वर पूजा

*सावन के दूसरे सोमवार होगी महाकालेश्वर शिव पूजा, बनेंगे कई शुभ सयोंग*
सावन का दूसरा सोमवार 02 अगस्त को सावन मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को रहेगा। हिंदू धर्म में नवमी की तिथि का विशेष महत्व माना गया है।
 ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार को कई शुभ सयोंग बन रहे है। दूसरे सोमवार को नवमी तिथि और कृत्तिका नक्षत्र रहेगा। सावन के दूसरे सोमवार नवमी  तिथि पड़ने के कारण इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष पुण्य प्राप्त होगा। मान्यता है नवमी की तिथि में पूजा और शुभ कार्य का फल अक्षय होता है। कृतिका नक्षत्र का स्वामी सूर्य और राशि के स्वामी शुक्र है।सूर्य कर्क राशि में बुध ग्रह के साथ बुधादित्य योग बना रहे हैं। वहीं शुक्र सिंह राशि में मंगल के साथ युति बना रहे हैं। इस नक्षत्र का नाम भगवान शिव के पुत्र कर्तिकेय से जुड़ा है। भगवान कर्तिकेय देवताओं के सेनापति माने जाते हैं।
*दूसरे सोमवार को करे महाकालेश्वर शिव पूजा*
दूसरे सोमवार को महाकालेश्वर शिव की विशेष पूजा करने का विधान है।महाकालेश्वर की पूजा से सुखी गृहस्थ जीवन, पारिवारिक कलह से मुक्ति, पितृ दोष व तांत्रिक दोष से मुक्ति मिलती है। भगवान शिव का जलाभिषेक ओम नम: शिवाय मंत्र के जाप के साथ करें। भोलेनाथ को उनकी प्रिय पूजा सामग्री जैसे भांग, धतूरा, बेल पत्र, सफेद चंदन, गाय का दूध, सफेद फूल, अक्षत्, पंचामृत, सुपारी आदि सादर पूवर्क अर्पित करें। पूजा के समय ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए बेल पत्र चढ़ा दें। भगवान शिव की पूजा के बाद माता पार्वती का भी पूजन करें। उनको फल, फूल, सिंदूर, अक्षत् आदि अर्पित करें।
*तीसरे सोमवार को अर्द्धनारीश्वर की पूजा*
 सावन की तृतीय सोमवार 9 अगस्त को अर्द्धनारीश्वर शिव का पूजन किया जाता है। इन्हें खुश करने के लिए ‘ऊं महादेवाय सर्व कार्य सिद्धि देहि-देहि कामेश्वराय नम: मंत्र का 11 माला जाप करना श्रेष्ठ माना गया है
इनकी विशेष पूजन से अखंड सौभाग्य, पूर्ण आयु, संतान प्राप्ति, संतान की सुरक्षा, कन्या विवाह, अकाल मृत्यु निवारण व आकस्मिक धन की प्राप्ति होती है।
*चौथे सोमवार को तंत्रेश्वर शिव की आराधना*
चौथे सोमवार 16 अगस्त को तंत्रेश्वर शिव की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन कुश के आसन पर बैठकर ‘ऊं रुद्राय शत्रु संहाराय क्लीं कार्य सिद्धये महादेवाय फट् मंत्र का जाप 11 माला शिवभक्तों को करनी चाहिए। तंत्रेश्वर शिव की कृपा से समस्त बाधाओं का नाश, अकाल मृत्यु से रक्षा, रोग से मुक्ति व सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा
Cont. 9302325222

Comments

Popular posts from this blog

मंगल ग्रह का नीच राशि मे प्रवेश, शत्रु ग्रह बुध के साथ बनेगी युति

guru transit in Dhanu rashi, 5 नवंबर को गुरु अपनी ही राशि धनु राशि मे गोचर करेंगे

Guru purnima 16 july 2019 ko, 16 जुलाई को शाम 4:30 बजे तक होगी गुरुपूर्णिमा पूजा