Kall Bhairav janmashtami 7 December 2020 ko Hogi

*तंत्र के देवता भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव 7 दिसम्बर को मनाया जाएगा*
 मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 7 दिसम्बर सोमवार  को काल भैरव जयंती के रूप में मनाई जाएगी।
अष्टमी तिथि 7 दिसम्बर शाम 6 बजकर 47 मिनट से 8 दिसम्बर शाम 5 बजकर 17 मिनट तक रहेगी।
 भगवान काल भैरव को भगवान शिव का पांचवा रौद्र अवतार माना जाता है। काल भैरव को तंत्र का देवता भी माना जाता है। इसी कारण से इस दिन काल भैरव की पूजा से भूत,प्रेत और ऊपरी बाधा जैसी समस्याएं भी समाप्त होती है। काल भैरव को काले कुत्ते का प्रतीक भी माना जाता है, इसलिए उस दिन काले कुत्ते को दूध पिलाने से कष्टो का निवारण होता है।
ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि इस दिन ग्वालियर में स्थित काल भैरव मंदिर रॉक्सी पुल करतार होटल के पास,  नया बाजार चौराहा, पिंटू पार्क मुरार आदि स्थानों पर काल भैरव की पूजा की जाएगी।  महाराज बाड़े के पास माधोगंज रोड पर भी बहुत पुराना मंदिर है।
118 वर्ष से भी अधिक प्राचीन  भैरव बाबा का मंदिर सराफा बाजार कसेरा ओली में स्थित है, इसे बच्छराज का बाड़ा नाम से भी जाना जाता है। यहां  भैरव बाबा का मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत से महाभिषेक किया जाता है।
भैरव अष्टमी के दिन व्रत और पूजा उपासना करने से शत्रुओं का नाश होता है। इस दिन भैरव बाबा की विशेष पूजा-अर्चना करने से सभी पाप समाप्त होते हैं।
जिन लोगो की कुंडली मे काल सर्प दोष है या मंगल ग्रह से पीड़ित है, अथवा राहु के प्रकोप से ग्रसित है, उन्हे काल भैरव की पूजा अष्टमी की रात्रि करना चाहिए। काल भैरव रात्रि के देवता माने जाते हैं। इनकी आराधना रात्रि में ही कि जाती है। भैरव के नाम के जप मात्र से मनुष्य को कई रोगों से मुक्ति मिलती है, तथा ऊपरी बाधाओ से भी छुटकारा मिलता है।  भैरव की पूजा में काली उड़द और उड़द से बने मिष्ठान्न इमरती, दही बड़े व नारियल चढ़ाना लाभकारी होता है। इससे भैरव बाबा प्रसन्न होते हैं।
 *शिव के रौद्र रूप से काल भैरव की उत्पत्ति हुई*
काल भैरव की उत्पत्ति के पीछे एक पौराणिक कथा भी है।  काल भैरव शिव के क्रोध के कारण उत्पन्न हुए थे। एक बार ब्रह्मा, विष्णु और महेश में इस बात को लेकर काफी बहस हो गई कि उन तीनों में कौन ज्यादा श्रेष्ठ है। तब ब्रह्मा जी ने भगवान शिव की निंदा की जिस कारण भगवान शिव  क्रोधित हो गए, उन्होंने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे काल भैरव की उत्पत्ति हुई ।

ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा
9302325222
Gwalior

Comments

Popular posts from this blog

मंगल ग्रह का नीच राशि मे प्रवेश, शत्रु ग्रह बुध के साथ बनेगी युति

guru transit in Dhanu rashi, 5 नवंबर को गुरु अपनी ही राशि धनु राशि मे गोचर करेंगे

Guru purnima 16 july 2019 ko, 16 जुलाई को शाम 4:30 बजे तक होगी गुरुपूर्णिमा पूजा