AshadNavratri_22june2020 आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 22 जून से प्रारम्भ, इस बार 8 दिनों की होगी नवरात्रि 29 जून तक*

*आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 22 जून से प्रारम्भ, इस बार 8 दिनों की होगी नवरात्रि 29 जून तक*
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 22 जून सोमवार आद्रा नक्षत्र और वृद्धि योग में प्रारम्भ होगी। इस बार पंचमी व षष्टी तिथि एक ही दिन होने के कारण आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 8 दिन की होगी। कलश स्थापना 22 जून को होगी।29 जून को नवमी तिथि होगी।
घटस्थापना मुहूर्त सुबह 5 : 24 बजे से 7:12 बजे तक 1 घंटे 48 मिनट
घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:55 बजे से दोपहर 12:51 बजे तक रहेगा।
ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि सनातन धर्म में कोई भी धार्मिक कार्य आरंभ करने से पूर्व कलश स्थापना करने का विधान है। पृथ्वी को कलश का रूप माना जाता है तत्पश्चात कलश में उल्लिखित देवी- देवताओं का आवाहन कर उन्हें विराजित किया जाता है। इससे कलश में सभी ग्रहों, नक्षत्रों एवं तीर्थों का निवास हो जाता है। 
देवी भागवत के अनुसार वर्ष में चार बार नवरात्रि आते हैं और जिस प्रकार नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है, ठीक उसी प्रकार गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं की साधना की जाती है। गुप्त नवरात्रि के दौरान साधक माँ काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, माँ ध्रूमावती, माँ बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा करते हैं।
 गुप्त नवरात्रि में प्रलय एवं संहार के देव महादेव एवं मां काली की पूजा का विधान है। गुप्त नवरात्रि में साधक गुप्त सिद्धियों को अंजाम देते हैं और चमत्कारी शक्तियों के स्वामी बन जाते हैं।
 प्रतिपदा तिथि – 22 जून दिन सोमवार  घट स्थापना, कलश स्थापना, शैलपुत्री पूजा
द्वितीया तिथि – 23 जून दिन मंगलवार ब्रह्मचारिणी पूजा
तृतीया तिथि – 24 जून दिन बुधवार चंद्रघंटा पूजा

चतुर्थी तिथि – 25 जून दिन गुरुवार कुष्मांडा पूजा
पंचमी तिथि – 26 जून दिन शुक्रवार स्कन्धमाता पूजा
षष्टी तिथि – 26 जून शुक्रवार कात्यानी पूजा
सप्तमी तिथि – 27 जून दिन शनिवार कालरात्रि पूजा
अष्टमी तिथि – 28 जून दिन रविवार महागौरी पूजा, दुर्गा अष्टमी, महाष्टमी पूजा।
नवमी तिथि – 29 जून दिन सोमवार सिद्धिदात्री पूजा, नवरात्रि पारण, नवरात्री हवन।
Astro sunil chopra

Comments

Popular posts from this blog

Hariyali amavas puja vidhi

sawan maas start on 17 july 2019 सावन मास का आरंभ 17 जुलाई से 15 अगस्त तक

मंगल ग्रह का नीच राशि मे प्रवेश, शत्रु ग्रह बुध के साथ बनेगी युति