कालभैरव अष्टमी 3 मार्च 2024 को मनेगी
* *कालाष्टमी आज 3 मार्च को मनेगी, पूजा से राहु व शनि के कष्टों से मिलेगी मुक्ति* कालाष्टमी आज 3 मार्च रविवार को मनाई जाएगी। भगवान काल भैरव को शिव जी उग्र स्वरूप माना गया है। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि यह दिन भगवान काल भैरव की पूजा के लिए समर्पित है। कालाष्टमी हिंदुओं में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन भगवान काल भैरव की पूजा का विधान है। भगवान काल भैरव भगवान शिव का उग्र स्वरूप हैं। ऐसा माना जाता है कि जो लोग पूरे समर्पण और भाव के साथ उनकी पूजा करते हैं, वे उन्हें हमेशा हर बुरी ऊर्जा से बचाते हैं।काल भैरव की अत्यधिक भक्ति के साथ पूजा करने से भक्तों की असामयिक मृत्यु से रक्षा होती है और शनि और राहु के दुष्प्रभाव से बचाव होता है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान काल भैरव की पूजा करने से व्यक्ति अपनी कुंडली में शत्रुओं और ग्रह पीड़ाओं से उत्पन्न बाधाओं को दूर कर सकता है। काल भैरव जी की आराधना उन जातकों को करने की सलाह दी जाती है, जो किसी भी प्रकार के काले जादू, बुरी नजर के प्रभाव और नकारात्मक ऊर्जा से पीड़ित हैं। बाबा काल भैरव की पूजा करने से तंत्र और मंत्र की ...